Trending Now












श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,हॉर्स प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम बीकानेर रखा गया। इस प्रश्नोत्तरी में बीकानेर के पहलवान जी की डेरी के हॉर्स पालक प्रदीप सिंह चौहान को हॉर्स नस्ल, हॉर्स रेस एवं हॉर्स प्रश्नोत्तरी में विशेष प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी दी गई। बीकानेर के पहलवान जी की डेरी के हॉर्स विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आए हैं! जानकारी में रहे की काफी लंबे समय से बीकानेर एवं राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत के विभिन्न हॉर्स एवं पशु मेलों में पहलवान महेंद्र सिंह जी चौहान की डेरी के हॉर्स ,काऊ ,डॉग लगातार कई वर्षों से नस्ल सुधार एवं रंग रूप में फर्स्ट डिवीजन पर आए हुए हैं! बीकानेर के अश्व अनुसंधान केंद्र में आयोजित हुई प्रतियोगिता में भी पहलवान जी की डेरी के हॉर्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है! पहलवान जी एवं पहलवान जी के पुत्र भवानी सिंह चौहान एवं प्रदीप सिंह उर्फ टेशू बना निरंतर गोवंश एवं घोड़ों के प्रति लगाव रखकर काफी लंबे समय से इन पर ध्यान देते रंहे हे और इसी की बदौलत पूरे भारतवर्ष में होने वाली पशु प्रतियोगिता में ये भाग भी लेते हैं और इनका पशुओ की स्पर्धाओं में प्रथम ही स्थान रहा है जबकि उन्होंने स्वयं ने पहलवानी कर बीकानेर को गौरवान्वित किया है और उनके पुत्र भी भवानी सिंह ने भी कुश्ती में में अपना सिक्का जमाया हुवा हैं! हाल ही में आयोजित हुई अश्व प्रतियोगिता में भी इन्होंने जीत हासिल की। इसके लिए अश्व अनुसंधान केंद्र के द्वारा इनको प्रमाण पत्र दिया गया और साथ ही साथ अनुसंधान केंद्र के लोगों ने तारीफ भी की ।

Author