Trending Now












बीकानेर,संरक्षात्मक कार्य में प्रोत्साहन देने के उद्देशय से संरक्षित रेल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तथा संभावित रेल दुर्घटना बचाने वाले रेल कर्मचारियों को मण्डल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार द्वारा संरक्षा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंडल के संरक्षा संगठन द्वारा जारी आपदा प्रबंधन योजना 2024 भाग-2 का भी विमोचन किया गया।

मोहनलाल बुनकर सीटीआई मुख्यालय लालगढ़ द्वारा गाड़ी संख्या 12468 में ड्यूटी के दौरान मल्हार स्टेशन के पास आग की चिंगारियां दिखी उसके बाद में उन्होंने गाड़ी को चेन पुलिंग कर तुरंत रुकवाया तथा नीचे जाकर देखा तो नीचे ऊंट का कंकाल फंसा हुआ पाया जिससे गाड़ी के नीचे का बेल्ट पुलि से उतर गया था एवं वॉटर टैंक का पाइप टूट गया था इसके बाद में उन्होंने तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को सूचित कर बचाव कार्य किया।
श्री प्रशाराम स्टेशन मास्टर- मुख्यालय ढाबां द्वारा एक मालगाड़ी को मेन लाइन से गुजरने पर उसके दो भागों में विभाजित होना दिखाई दिया उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए सुरक्षित तरीके से गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी का बचाव किया।
कुलदीप शर्मा ट्रेन मैनेजर, मुख्यालय- बीकानेर द्वारा मालगाड़ी में अपनी ड्यूटी के दौरान कोलायत होम सिग्नल से पहले गाड़ी में जलने की गंध महसूस हुई। उन्होंने गाड़ी को देखा तो उसमें आग की लपटे दिखाई दी। उन्होंने तुरंत गाड़ी को रुकवाया तथा सहायक लोको पायलट की सहायता से तुरंत प्रभाव से गाड़ी को अटेंड कर संभावित दुर्घटना बचाने में सफलता पाई।

कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक रुपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अमित जैन भी उपस्थित रहे।

Author