बीकानेर,गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र द्वारा विभिन्न आयामों के आयोजन किये गये। आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्यूनिकेशन के बीकानेर जोनल मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार स्थित कथूरिया भवन में आयोजित गुरु भक्ति संध्या में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुमेरु भजन गायक जितेंद्र सारस्वत के सुमधुर गुरु भक्ति के भजनों से श्रोतागण भाव विभोर हो गए। उन्होंने गुरु वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की। उसके बाद एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की दिव्य प्रस्तुतियां उन्होंने देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इससे पहले सभी ने मिलकर गुरु पूजा की। साथ ही दिव्य ध्यान का आनंद भी सभी ने लिया। इस अवसर पर टीम अवर फॉर नेशन का सम्मान उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय सामाजिक सेवाओं हेतु किया गया। टीम अवर फॉर नेशन के संस्थापक सी. ए. सुधीश शर्मा ने टीम अवर फॉर नेशन की सात सालों में किए गए सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इससे पहले सुबह 11 बजे वृंदावन एनक्लेव स्थित अपना घर आश्रम में 280000/- ( दो लाख अस्सी हजार रुपये) की केंगन जापानी वाटर मशीन संस्था द्वारा दी गई। इस मशीन द्वारा पानी के माध्यम से बीमारियां ठीक हो जाती है। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पच्चीसिया, वरिष्ठ प्रशिक्षक जितेन्द्र सारस्वत, अपेक्स राजेश मुंजाल, राजकुमार भटनागर, धीरज जैन, अनिल खजांची व लोकेश चतुर्वेदी इत्यादि उपस्थित थे। खैरीवाल ने बताया कि रविवार को ही प्रातः 7 बजे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी की रिकार्डेड वॉयस में सुदर्शन क्रिया की अद्भुत अनुभूति भी डिवोटिज ने फिर प्राप्त की। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य रवि कथूरिया के नेतृत्व में साधना सारस्वत, रामदेव कुलरिया, अजय खत्री, सुभाष दाधीच, युनूस अली, प्रकाश शर्मा, प्रेम जोशी, जानकी वल्लभ, सुरेश दाधीच, रितूबाला, आशी जैन, गीता भटनागर, शिवानी, पृथ्वी सिंह, राकेश छाजेड़ इत्यादि ने विभिन्न जिम्मेदारियों को कुशलता से निर्वाहित किया।