
आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में महाविद्यालय परिवार तथा मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं धामू परिवार की तरफ से महाविद्यालय की बास्केट बाल टीम का अंतरमहाविद्यालय बास्केट बाल टूर्नामेंट 2021-22 में जीतने पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विजेताओं को शाॅल ओढाकर, प्रशस्ति पत्र देकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्राचार्य डाॅ शिशिर शर्मा ने महाविद्यालय की बास्केटबाल टीम की सफलता पर प्रसन्नता जताई तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। बाल संत श्री छेल बिहारी जी महाराज के सानिध्य में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उद्योगपति, समाजसेवी नवरतन लाल धामू एवं विशिष्ट अतिथि संत मनुजी महाराज, ओम प्रकाश कुलरिया व अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य तथा छात्राएं उपस्थित रही।