Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम बार बीकानेर आगमन पर अरुण चतुर्वेदी का श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन सूरज पैलेस मुक्ताप्रसाद नगर में किया गया ।
कार्यक्रम में श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ के बीकानेर जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने अरुण चतुर्वेदी जी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर शुभकामनाएं व्यक्त की और बताया कि इस नियुक्ति से पूरे प्रदेश के ब्राह्मण समाज में प्रसन्नता की लहर है ।
वरिष्ठ ब्राह्मण नेता सम्पत पारीक ने अरुण चतुर्वेदी के राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नियुक्ति पर
राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया ।
जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड का भी सम्मान किया गया ।
स्वागत समारोह में संरक्षक सदस्य दीपक पारीक, प्रोफेसर बी.एल.पारीक, सत्यप्रकाश शर्मा , रघुवीर शर्मा , रमेश गौड , नीरज तिवारी , हेमंत गौड , रामदयाल पंचारिया , विनोद गौड , विष्णु शर्मा , गंगाप्रसाद शर्मा , मीना आसोपा , ओंकारमल शर्मा , महेश शर्मा , नरपतलाल पालीवाल, अनिल तिवाडी , रमेश पारीक ,मोहन आत्रेय, रमेश महर्षि , सत्यनारायण जोशी , गंगासहाय पारीक , पुनीत पारीक , ओ.पी. मुद्गल, कमलेश पाठक, सुबेंदु अग्निहोत्री , सुरेंद्र शर्मा , सिद्धार्थ गौड , आलोक शर्मा , दिनेश शर्मा , राजेश मिश्रा , निशांत गौड, अनादि पारीक , वैभव शर्मा , जगवीर शर्मा , विनायक पारीक, आदि ब्राह्मण समाज के वरिष्ठगणों ने भाग लिया ।

Author