
बीकानेर,संध्या को वैष्णव मंडल द्वारा आयोजित युवा वैष्णवाचार्य परम पूज्य गोस्वामी 108 चि. विट्ठलनाथजी ( व्रजांगबावा) के सानिध्य में फूलफाग कार्यक्रम के तहत “रसिया” गुलाब के फूलों से होली खेली गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर सेवादार मातृ शक्ति उमा पुरोहित ने बताया कि
पुष्टिमार्गीय मंदिर राज रतन बिहारी ठाकुर मंदिर में मंगलवार की संध्या को भक्तों द्वारा
वज्रांग बाबा के सानिध्य में फाग उत्सव कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें सभी वैष्णव जनों आनंद लिया। इस अवसर पर मंदिर के मुखिया विठ्ठल नाथ जी महाराज , पंडित कृष्ण मुरारी शर्मा, दिपक शर्मा , व्यवस्थापक ए.एस.पी सत्यनारायण सारस्वत, सुनील दत्त नागल, रामकिशोर यादव, भगवान , विजय शंकर गहलोत, दुर्गा शंकर रंगा सहित युवा मातृशक्ति ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर राजरतन बिहारी जी मंदिर प्रांगण में 108 विठ्ठल नाथ जी महाराज के सानिध्य में रसिया पुष्प से होली खेलते हुए भजन मंडली द्वारा फाग गीतों की प्रस्तुतियां दी गयी।