
बीकानेर,रंग रंगीले पर्व होली पर सुदर्शना नगर महिला विकास समिति की पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित क्षेत्रवासियों ने शहीद भगतसिंह पार्क में सामूहिक रूप से धुलण्डी पर गुलाल से होली खेली तथा जलबचत का संदेश दिया। इस अवसर पर टीना लोहिया, नरेन्द्र लोहिया व शंकर सेवग ने बताया कि पृथ्वी पर पेयजल की सीमित उपलब्धता को देखते हुए समिति पदाधिकारियों व सदस्याओं ने सूखी गुलाल से होली खेलने का निर्णय लिया था ताकि रंग साफ करने में अधिक पानी व्यर्थ न बहे। इसी निर्णय की अनुपालना में धुलण्डी पर्व पर शहीद भगतसिंह पार्क में सभी सदस्याएं, उनके परिजन व क्षेत्रवासियों ने एकत्रित होकर हर्षोल्लास, धूमधाम से खूब मस्ती के मूड में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई। इस अवसर पर होलियाना माहौल में कुछ सदस्याएं तो थिरकती नजर आईं। होली पर्व पर राम-राम की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।