
बीकानेर,आज निरंतर 40 वर्षों से अग्रवाल समाज का होली मिलन समारोह रविवार को 23 मार्च 2025 होने जा रहा है इसमें बीकानेर मूल के पूरे भारत से समाज के लोग इकट्ठे होंगे इस होली स्नेह मिलन में प्रतिभा सम्मान समारोह भी होगा प्रोग्राम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा आरजेएस टॉपर राधिका अग्रवाल का विशेष सम्मान किया जाएगा इस आयोजन मैं शामिल होने के लिए हल्दीराम ग्रुप के सभी सदस्य बीकानेर पहुंच चुके हैं कार्यक्रम संयोजक हनुमान अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की इस आयोजन में दिल्ली की बंटी तिलकधारी पार्टी द्वारा फूलों की होली खाटू श्याम संकीर्तन शिव पार्वती विवाह कृष्ण सुदामा मिलन जैसे आयोजन भी किए जाएंगे इस आयोजन में लगभग 4000 से अधिक समाज के लोगों का हिस्सा लेने की उम्मीद है अग्रवाल कंदोई संपत्ति ट्रस्ट के स्वागत कमेटी के सदस्य शिवरतन अग्रवाल बीकाजी ग्रुप श्री भगवान अग्रवाल केदार अग्रवाल शिवजी अग्रवाल, होटल, वृंदावन एजेंसी, गोपाल अग्रवाल। नवरत्न अग्रवाल बुलाकी अग्रवाल! श्री राम अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल द्वारका अग्रवाल द्वारा आने वाले सभी मेहमानों काअग्रवाल स्वागत किया जाएगा