Trending Now




बीकानेर,बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य मे पर्यावरण संवर्धन हितार्थ संदेश के साथ 15 राज्यों के अंदर 5 चरणों में गांवो और शहरों मे जारी बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य में पर्यावरण जागरूकता संदेश के साथ मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर और बीएनपी इंटीरियर मुम्बई पदम इंटीरियर मुम्बई धामू इंटीरियर बान्द्रा और केआर इंटीरियर मीरारोङ मुम्बई राजस्थान वुडन आर्ट वर्ली आरपी इंटीरियर रामलाल एसोसिएट कांदिवली चुयल क्राफ्ट वर्ली के संयुक्त तत्वाधान मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के सानिध्य में 100000 लाख पौधा वितरण महायात्रा अभियान निरंतर जारी है”.. हरिकिशन नागल और नितेश आसदेव ने बताया. उपरोक्त अवसर पर बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज ने पर्यावरण संदेश के तहत जस्सुसर गेट पर चंग धमाल कार्यक्रम मे सत्यनारायण प्रजापत के साथ सैकड़ों पौधों का वितरण चंग धमाल मे होली के रसियों को पौधवितरण किया गया।। ..इस दोरान दुसरी और बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज और नितेश आसदेव द्वारा शनिवार को राजकी उच्च माध्यमिक5 नंबर स्कुल धरणीधर महादेव के पास स्थित 16 नंबर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओर एक निजि विद्यालय सहित 575 पौधों वितरण किये गये..उपरोक्त पौधा वितरण मैं सेवा सहयोगी के रूप में ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया’परिवार की बीएनपी इंटीरियर भामाशाह उधोगपति भंवर नरसी पुनम कुलरिया, संत पदमाराम कुलरिया की पदम इंटीरियर के भामाशाह कानाराम शंकर धर्म कुलरिया’ओर उधोगपति नवरत्न धामू,समाजसेवी गणपतराम आसदेव परिवार के भामाशाह रामलाल एसोसिएट के रामलाल श्रवण आसदेव हनुमानराम मोहनराम आसदेव परिवार की आरपी इंटीरियर केआर इंटीरियर के उधोगपति रामप्रताप कुंदनराम लक्ष्मणराम नवरत्न आसदेव उधोगपति रतनलाल बुलाकीराम चुयल मोहित कुलरिया गिरधारीलाल हरिकिशन नागल,भामाशाह देवीलाल पङवा,नितेश आसदेव समाजसेवी प्रदीप कुमार माकङ बजरंग चुयल पंकज जांम्भङ के सेवाश्रम” में अभियान यात्रा जारी है..बालसंत द्वारा अनेकों स्कूल सरकारी कार्यालय,मंदिर,होली उत्सव स्थलों में नित्य विभिन्न प्रकार के इंडोर और सैकड़ों फूलों के पौधों का वितरण हो रहा हे।

Author