
बीकानेर,होली व ईद मिलन गीतों भरी शाम 4 अप्रैल को अमन कला केंद्र द्वारा 4 अप्रैल को टाउन हॉल में शाम 7:00 बजे होली और ईद के मुबारक मौके पर कार्यक्रम गीतों भरी शाम रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इकबाल हुसैन समेजा डायरेक्टर होटल रॉयल इन रानी बाजार होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से रितेश अरोड़ा डायरेक्टर कंप्यूटर एज्युकेशन डॉट कॉम व एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम करेंगे विशिष्ट अतिथि एम आर मुगल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ मुकेश सिंघल डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच मो सदीक चौहान डॉ राकेश रावत डॉ जैनुल आबेदीन यशपाल नागपाल अरुण पांडे समुद्र सिंह राठौड़ डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी नरेंद्र नांद सिंह एम आर कुकरेजा यशबंशी माथुर होंगे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार रंगारंग पुराने फिल्मी गीत प्रस्तुत करेंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे