
बीकानेर,कोहिनूर कला केंद्र की तरफ से हिंदी फिल्मों के मशहूर गायक कलाकार शब्बीर कुमार द्वारा गाए गीतों पर केंद्रित कार्यक्रम ‘हिट सोंग्स ऑफ शब्बीर कुमार’ का आयोजन आगामी 22 अगस्त, 2025 शुक्रवार को सांय 6:30 बजे स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम, श्री जुबिली नागरी भण्डार,स्टेशन रोड में किया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक नौशाद अली और आयोजक अनवर अली ने बताया कि इस संगीतमय संध्या में बीकानेर एवं श्रीडूंगरगढ़ के गायक एवं गायिका शब्बीर कुमार द्वारा गाए गीत पेश करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन अल्का डॉली पाठक करेंगी। मुख्य अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मक़सूद अहमद होंगे। मेहमाने खास वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा गंगा एवं फिल्म निर्माता पूनम मोदी होंगे। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री मीना आसोपा, गायिका मंजू गोस्वामी, प्रॉपर्टी डीलर सय्यद रोशन अली एवं संगीत कला प्रेमी इस्लाम कच्छावा होंगे। संगीतमय संध्या का संचालन शाइर क़ासिम बीकानेरी करेंगे।