Trending Now

बीकानेर,ऑपरेशन सिंदूर की गौरवशाली सफलता के बाद जब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मां करणी की चरणरज लेने देशनोक पहुंचे, तो हर दिशा में सिर्फ एक ही भावना थी राष्ट्रभक्ति, ऊर्जा और आत्मीय स्वागत।

करणी माता मंदिर परिसर में जब प्रधानमंत्री मोदी नेताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तभी उनकी दृष्टि पड़ी राजस्थान के जमीनी नेतृत्व की मिसाल, पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी पर।

मोदी  ठिठकते हैं…
स्नेहभरे अंदाज़ में मुस्कराकर कहते हैं:
“कैसे हो देवीसिंह ?”

भाटी ने भी पूरे आत्मविश्वास और भावनाओं से लबरेज़ जवाब दिया:
“आप तो नव भारत के शिवाजी निकले!”

इस एक वाक्य ने प्रधानमंत्री को भीतर तक छू लिया —
उन्होंने भाटी जी का हाथ मजबूत पकड़ते हुए, कंधे पर स्नेह से हाथ रखा, हँसते हुए दो हल्के मुक्के मारे और पूरे दिल से उनका आत्मीय अभिनंदन स्वीकार किया।

करीब एक मिनट तक चली यह मुलाकात केवल औपचारिक नहीं थी, यह दिलों का मिलन, संस्कारों का संवाद और संघर्षशील नेतृत्व के बीच भावनाओं की सेतु थी।

देश, प्रदेश और बीकानेर जिले के प्रशासनिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों के बीच हुई यह मुलाकात अब पूरे सियासी परिदृश्य में चर्चा का विषय बन चुकी है।

भाटी का यह कहना —
“आप नव भारत के शिवाजी हैं!”
प्रधानमंत्री मोदी को मंत्रमुग्ध कर गया।

देशनोक की यह तस्वीर आज राजस्थान की राजनीति में आत्मीयता और सम्मान की सबसे बड़ी मिसाल बन चुकी है।

Author