Trending Now












बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास में शनिवार रात गुंडागर्दी का खुला तांडव देखने को मिला। जब एक दर्जन से भी अधिक थानाक्षेत्र में कई बड़े अपराध करने वाला वांछित हिस्ट्रीशीटर भानीनाथ उर्फ भानीडा ने अपने पुराने गवाह को मारने के लिए हमला कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि भानीनाथ श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय से स्थाई वारंटी घोषित है और उसे पकडऩे के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में आरोपी ने शनिवार रात को एक पुराने मामले में उसके खिलाफ गवाही देने वाले मोमासर बास निवासी राकेश सिद्ध पर हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भाग छुटा और घायल राकेश सिद्ध को पुलिस ने हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। वहां से घायल को रेस्ट के लिए घर भेज दिया गया और पुलिस कांस्टेबल तेजपाल को उसकी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया। थोड़ी देर बाद आरोपी भानीडा अपनी कैम्पर गाड़ी में चार साथियों के साथ वापस आया और राकेश पर हमला करने लगा। कांस्टेबल तेजपाल ने रोका तो उसके साथ मारपीट करते हुए उसका हाथ तोड़ दिया और भाग गया। कांस्टेबल तेजपाल की रिपोर्ट पर आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस पर हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि बदमाश भानीनाथ पर कुल 30 मुकदमें दर्ज है, जिनमें चूरू जिलें में दर्ज पांच-सात मुकदमों में फरार चल रहा है।

Author