बीकानेर,मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 का ऐतिहासिक आयोजन रविवार रात बीकानेर स्थित सूर सागर के तालाब में संपन्न हुआ। ख़बरमंडी न्यूज़ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 100 युवतियों व महिलाओं ने हजारों दर्शकों के सामने गणगौर के साथ रैंप वॉक किया। प्रतियोगिता की थीम के अनुसार प्रतियोगी महिलाएं व युवतियां गणगौर की तरह सजी थी। सूरसागर में पानी के बीच बने रैंप पर गणगौर हाथ लिए महिलाओं ने सांस्कृतिक सुंदरता की ताकत बताई। जल के बीच इस तरह संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम ने खूब चर्चा बटोरी। हजारों दर्शकों से भरे प्रांगण ने ख़बरमंडी के आयोजन की सफलता का स्पष्ट संदेश दिया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश पासवान, एएसपी सुखविंदर सिंह, मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 की ब्रांड एंबेसडर मिस मूमल 2023 गरिमा विजय, उद्योगपति बसंत नौलखा, रामरतन धारणिया, बीजेपी नेता, अविनाश जोशी, पुखराज चोपड़ा, सुशील बैद, हंसराज डागा, दीवानचंद विजय, मनीष बाफना, श्याम सुंदर सोनी, डॉ सिद्धार्थ असवाल आदि शहर की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। डॉ प्रीति ऐलन व सीओ सदर शालिनी बजाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई। ख़बरमंडी के संस्थापक व पत्रकार रोशन बाफना ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर की गई। अर्शिया ने गणेश वंदना पर नृत्य कर कार्यक्रम की दमदार बनाया। इसके अतिरिक्त रैंप वॉक के बीच में वायरल बच्ची मेघना रांकावत, योगिता व उर्वशी विजय ने सांस्कृतिक नृत्य से दर्शकों का ध्यान खींचा। प्रतियोगियों के अतिरिक्त ब्रांड एम्बेसडर गरिमा विजय ने भी गणगौर के साथ रैंपवॉक की। उन्होंने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन भी किया।
कार्यक्रम के बीच हल्की बरसात भी आई मगर दर्शक जमे रहे। बाफना ने बताया कि प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज दो श्रेणियों में आयोजित हुई थी। हर्षिता मारू मिस गणगौर राजस्थान 2023 बनीं। वहीं निकिता चौहान प्रथम रनर-अप तथा चंचल सोलंकी द्वितीय रनर-अप रहीं। इसी तरह लक्ष्मी पंवार मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 बनीं। वहीं मोनिका श्रीमाली प्रथम रनर-अप व भानुप्रिया भाटी द्वितीय रनर-अप रहीं। समन्वयक शशिराज गोयल ने बताया कि दोनों प्रथम विजेताओं को 5100-5100 रूपए नकद सहित ट्रॉफी, सैशे व साफे से सम्मानित किया गया। वहीं रनर-अप को ट्रॉफी, सेशै व साफे सहित क्रमशः 3100 व 2100 रूपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेताओं को नौ तरह के सरप्राइज़ गिफ्ट भी प्रदान किए गए। ब्रांड एम्बेसडर गरिमा, निर्णायक शालिनी बजाज व निर्णायक प्रीति ऐलन को मोमेंटो व गिफ्ट हैंपर प्रदान कर सम्मानित किया गया। रोशन बाफना ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में तनिष्क, अनिल टैंट, आर के स्टूडियो, कैलाश चौधरी साउंड, अविनाश जोशी, हीरो ऑटोमोबाइल्स, जिंदल स्टूडियो, बीकाणा डायग्नोस्टिक, मैट्रिक इवेंट्स, रोशन म्यूजिक कंपनी का अर्थ सौजन्य रहा। वहीं पारुल विजय, संजना पारीक, पूजा शेखावत, सुमन शर्मा, ज्योति स्वामी, रेशमा वर्मा, सुनीता विश्नोई, सुनील शर्मा, कुशल बाफना, अभिषेक डेनवाल, यश सेठिया, हितेश छाजेड़, महेश सुथार, अविनाश सुथार, अनिल सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। पानी के बीच किए गए इस ऐतिहासिक आयोजन में पुलिस व प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस बल कार्यक्रम स्थल व उसके आस पास सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था संभालता रहा।