बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट देश में अपने तरह का ऐतिहासिक और शानदार बजट पेश किया है। यह बजट सर्वेस्पर्शी, राहत, बचत और आम जन के लिए बढ़त वाला अच्छा बजट है। बजट पर यह प्रतिक्रिया शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष और फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा ने व्यक्त की है। मिढ्ढा कहा कि इस बजट से मंहगाई से जूझ रहे- , आम लोगो को राहत मिलेगी। गहलोत सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। बजट में प्रत्येक वर्ग को खुश करने की कोशिश की है। इस बजट में किसान, श्रमिक, युवा का पूरा ध्यान रखा गया है।
मिढ़ा ने कहा कि गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में उज्जवला योजना परिवारों को ₹500 सो रुपए में गैस सिलेंडर की पूर्व घोषणा को बजट प्रावधान में शामिल कर लिया है। मुफ्त फूड किट देने की घोषणा, आम आदमी के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली,किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली देने , कालीबाई भील स्कूटी योजना के तहत स्कूटी देने, स्कूली बच्चों को 75 किलोमीटर तक यात्रा फ्री की करने की छूट दी गई है। छात्रों को आरटीई के तहत 9 वी से 12 वी तक फीस और पोषक सरकारी खजाने से दी जाएगी। युवा वर्ग को 500 करोड युवा कल्याण कोष का गठन होगा। मिड्डा ने राज्य के सभी जिलों में 250 करोड़ की लागत से ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोलने की निर्णय की प्रशंसा की है। युवाओं को भर्ती परीक्षा में फ्री फॉर्म भरने ,युवा के लिए उद्यम योजना, किसानों को तारबंदी अनुदान दिया जाएगा।कर्मचारियों के पदोन्नति के प्रावधान ,संविदा कर्मियों को स्थाई करने के बजट प्रावधान स्तुत्य है।