Trending Now




बीकानेर। कोलकाता में प्रवासी मारवाड़ी समाज की औद्योगिक क्षेत्र में ऊंची पहचान है। न केवल औद्योगिक बल्कि सेवा कार्यों में भी मारवाड़ी समाज अग्रणी रहता है। यह विचार कोलकाता के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाजदान रतनूं ने अभिनन्दन अवसर पर व्यक्त किए। गुरुवार को कोलकाता सहायक निदेशक अधिकारी हिंगलाजदान रतनूं का मारवाड़ी समाज द्वारा अभिनन्दन किया गया। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बताया कि रतनूं ने पर्यटन, सामाजिक, सांस्कृतिक, औद्योगिक क्षेत्र में सभी स्तर पर कोलकाता (बंगाल) एवं राजस्थान को जोडऩे में सेतु के रूप में अहम् भूमिका निभाई है। रतनूं के अभिनन्दन अवसर पर पवन महनोत, राजेन्द्र शर्मा, रमेश भाटी, पवन भोजक एवं मोहम्मद ताहिर उपस्थित रहे।
प्रवासी राजस्थानियों को रहता है माटी प्रेम
रतनूं ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों का भी अपनी माटी के प्रति स्नेह रहता है। समय-समय पर आर्थिक सहयोग प्रदान करते रहते हैं। हाल ही में भामाशाह प्रहलादराय गोयनका द्वारा महाराज गंगासिंह विवि के राजस्थानी विषय में स्नातकोत्तर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

Author