












बीकानेर,आज सुबह करणी नगर सेवा समिति बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय हिंदू रतन विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष विजय कोचर का सम्मान बजरंग धोरे पर किया गया
*इस अवसर पर वंदे मातरम टीम के सेवा कार्यों की प्रशंसा की गई और विभाग संयोजक नरसिंग भाटी बजरंग नगर विश्व हिंदू परिषद के शिवदयाल उपाध्याय का भी राम नाम का दुपट्टा पहनl कर संस्था की तरफ से स्वागत किया गया.*
*करणी नगर सेवा समिति के अजय बंशल सुमेर सिंह राजपुरोहित गजेंद्र भार्गव हरी सिंह राजपुरोहित श्याम शारदा गिरिराज सिंह ने विजय कोचर को राष्ट्रीय हिंदू रतन उपाधि से दिल्ली भारत मंडपम मे सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त की.*
*कोचर को राम नाम का दुपट्टा पहनाया गया और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.*
*इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ और प्रसाद भी रखा गया.
