Trending Now

 

बीकानेर,हिंदू नववर्ष हमारा स्वाभिमान शक्ति दर्शन यात्रा
कर्मवान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुई शक्ति दर्शन यात्रा जो बीकानेर सहित 7 जिलों फ़लौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, बालोतरा, जोधपुर और 21 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए पश्चिमी राजस्थान के सभी शक्ति पीठों के दर्शन कर दिनांक 05.02.2025 को बीकानेर पहुंची।
फाउंडेशन अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि 28 फरवरी को बीकानेर शहर के दम्माणी चौक छोटा गोपालजी मंदिर से शुरू होकर 5 मार्च तक राज्य के सात जिलों से होती हुई 20 विधानसभा से होकर गुजरी जिसमें सभी स्थानों पर हिन्दू नववर्ष के पत्रक व नुक्कड़ सभाओं का आयोजन हुआ। इन नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों में यह जागृति लाने का प्रयास किया साथ ही कहा कि जिस तरह हम अपने परिवार के सभी नित्यकर्म तिथि से मनाते है इसलिए हमें हिन्दू नववर्ष भी तिथि के हिसाब से मनाना चाहिए
फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि जिस स्थान पर यात्रा का रात्रि विश्राम हुआ उस जगह सामूहिक हनुमान चालीसा व भक्ति संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह था कि जिस प्रकार हम 31 दिसंबर मनाते है उसी से भव्य हमे हमारा हिन्दू नववर्ष मनाना चाहिए अपना घर अपने प्रतिष्ठान सजाना चाहिए तथा ऑनलाइन शॉपिंग में भी छूट मिलनी चाहिए व्यास ने बताया कि बीकानेर सहित सभी विधानसभा के जागरूक नागरिकों ने प्रतिष्ठान,घर सजाने के लिए हमें आश्वत किया की हम नववर्ष के दिन प्रतिष्ठान को 31 दिसंबर से अच्छा सजाएंगे।
बीकानेर पहुंचते समय बीकानेर की आराध्य देवी मां करणी जी के पवित्र स्थान देशनोक में करणी माता के दर्शन किए साथ ही मंदिर ट्रस्टियों व नागरिकों द्वारा अभिनंदन किया बीकानेर में गंगाशहर, किस्मीदेसर के युवाओं के द्वारा भव्य स्वागत किया और यात्रा नागणेची मंदिर पहुंची जहा पर पूजा अर्चना कर पूरे प्रदेश खुशहाली की कामना की ओर मंदिर के पुजारियों के द्वारा सभी का सम्मान किया गया यात्रा शहर के परकोटे होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंची जहा पर यात्रा का सम्मापन किया ओर शहर के लोगों के द्वारा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि हम यह चाहते हैं कि इस साल का नववर्ष लोग पिछले सालों की तुलना में अधिक धूमधाम से मनाए।

Author