बीकानेर,भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा 19 मार्च को नव संवत्सर 2080 चेत्र नवरात्रा के पावन पर्व को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया!
भारत विकास परिषद मीरा शाखा की अध्यक्ष श्रीमति ऋतु मित्तल जी ने बताया की भारत विकास परिषद् मीरा शाखा द्वारा हिंदू संस्कृति की आस्था के तहत् हिंदू नवसंवत्सर २०८० एवम चैत्र नवरात्रके त्यौहार को बहुत ही हर्षोंउल्लास के साथ मैं मनाया गया ।
हिंदू धर्म मैं नवसम्वत्सर एवम नवरात्रि किसी एक राज्य तक सीमित नहीं है संपूर्ण भारत मैं नववर्ष अलग अलग रूपों में मनाया जाता है ।
इसी को ध्यान मैं रखते हुए मीरा शाखा ने नवाचार करते हुए एक ही कार्यक्रम में संपूर्ण भारतीय संस्कृति की झलक को भिन्न भिन्न प्रांत की वेशभूषा व इस संगीतमय संध्या में पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण संस्कृति का समायोजन भव्य स्तर पर किया।
राजस्थानी घूमर, पंजाबी गीत व गिद्दा, असमी बिहु, हरियाणवी गीत व नृत्य , मराठी लावणी, शास्त्रीय कथक , ग़ज़ल व गीतों की उसी प्रांत की वेशभूषा के साथ एक से एक बेहतरीन प्रस्तुतिया दी गई
सभी अथिथियो का स्वागत कुमकुम का तिलक लगाकर , मिश्री इलाइचीसे, माता की चुनडी , माँग टीका देकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती एवं विवेकानंद के समक्ष माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलन के साथ किया गया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमति शशि चुग द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया । अध्यक्ष श्रीमती ऋतु मित्तल ने हिंदू नववर्ष एवम चैत्र नवरात्र की धार्मिक व पौराणिक महत्ता से सभी को अवगत करावाया ।प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ.दीप्ति वाहल द्वारा आगामी वर्ष के कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। सचिव छवि गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।
कार्यक्रम मे अलका डॉली पाठक ,, सुनीता चावला , सरोज चांडक , जाग्रति बोथरा , वीणा जोशी , मंजु कच्छावा , रश्मि भंसाली , ललिता कालरा , शिखा गुप्ता , डॉ स्वाति फलोदिया , डॉ शैफाली दाधीच , डॉ दीपा खत्री , डॉसोनिया गुप्ता , डॉ शशि सुथार, डॉसंतोष सुथार, वंदना चन्दाना , सुनीता अरोड़ा , रेखा गुप्ता , शैला गुप्ता ,चंद्र प्रभा आदि सदस्यों की उपस्थिति रहीं॥