Trending Now

बीकानेर, 30 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक के माकेण्डेय नगर की अम्बेडकर बस्ती का हिन्दू सम्मेलन शनिवार को अपरान्ह तीन बजे जस्सूसर गेट के बाहर ’’पाराशर भवन में’’ संत महात्माओं के प्रवचन, संकीर्तन-भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा।
हिन्दू सम्मेलन के आयोजन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्याम सुन्दर चांडक तथा संयोजक व महासचिव नारायण बिहाणी ने बताया कि सम्मेलन में शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संभाग प्रभारी बीके.कमल,, ब्रह्म गायत्री, सेवाश्रम के अधिष्ठाता दाताश्री पंडित रामेश्वरानंद जी पुरोहित महाराज, सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री पुरुषोतम व्यास ’’मीमांशक’ प्रवचन करेंगे। मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह, श्रीडूंगरगढ़ प्रदीप होंगे।
दोपहर तीन बजे भारत माता की पूजा अर्चना के साथ शुरू होंने वाले हिन्दू सम्मेलन में कवियों का काव्य पाठ, छात्राओं द्वारा राम भक्ति के गीत पर नृत्य तथा बालिका द्वारा तलवार का प्रदर्शन किया जाएगा। हिन्दू सम्मेलन में अधिकाधिक भागीदारी के लिए एक सप्ताह से प्रभात फेरी, रैली, पत्रक वितरण व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
पंच मंदिर बस्ती का हिन्दू सम्मेलन रविवार को, वाहन रैली आज
पंच मंदिर बस्ती का हिन्दू सम्मेलन एक फरवरी को शाम चार बजे सर्वोदय बस्ती के नृसिंह सागर तालाब उद्यान में होगा। हिन्दू जागरण की दिशा को नई उर्जा एवं चेतना प्रदान करने के लिए सर्व हिन्दू समाज द्वारा सनातन संस्कृति, धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक हिन्दू सम्मेलन में राम झरोखा, कैलाशधाम आश्रम, सुजानदेसर के महामंडलेश्वर सरजू महाराज सत्संग प्रवचन होगा। मुख्य वक्ता श्री डूंगर महाविद्यालय के शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के डॉ.चन्द्र शेखर कच्छावा होंगे। महिला शक्ति वक्ता श्वेता राठी होंगी। सम्मेलन के संबंध में शनिवार को शाम चार बजे वाहन रैली निकाली जाएगी।

Author