Trending Now




बीकानेर,हिन्दी दिवस के अवसर पर आकाशवाणी केन्द्र में हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में हिंदी अधिकारी महेश्वर नारायण शर्मा ने प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर दिए संदेशों का वाचन किया। साथ ही केन्द्र पर 14 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाले हिंदी पखवाडे़ की रूपरेखा की जानकारी दी। तकनीकी प्रमुख नरेश प्रभाकर ने हिंदी के विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूरे भारत में एकरूपता हिन्दी से ही पैदा हो सकती है। कार्यक्रम प्रमुख अमित सिंह ने बताया कि किसी देश की मौलिक सोच और सृजनात्मक अभिव्यक्ति उस देश की अपनी भाषा में ही हो सकती है। हिंदी में वह शक्ति है, जो देश को एकता के सूत्र में बांध सकती है। साथ ही सभी से यह आह्वान किया कि केन्द्र पर हिंदी पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेवें। इससे पूर्व कार्यक्रम प्रमुख अमित सिंह एवं तकनीकी प्रमुख नरेश प्रभाकर द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विधिवतरूप से हिंदी पखवाडे की शुरूआत की। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा सहायक मनोज पारीक ने किया।

Author