Trending Now












  • बीकानेर,सामाजिक कार्य में सहयोग बढ़ाने के क्रम में हिमालय वाटर प्युरिफ़ायर ने घोषणा की कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था प्याऊ बनाने के लिये हमसे वाटरकूलर ख़रीदता है तो नॉन इलैक्ट्रिक प्युरिफ़ायर हमारी ओर से बिना किसी राशि लिये फ़्री अॉफ कॉस्ट उपलब्ध करवाया जाएगा । निर्देशक आकाश अग्रवाल ने बताया कि प्याऊ में लगने वाले वाटरकूलर के साथ आमतौर पर कोई फ़िल्टर नहीं लगाया जाता , जिसकी वजह से राहगीरों को अशुद्ध पानी पीना पड़ता है साथ ही वाटरकूलर की आयु भी कम होती है अत: वर्ष 2022,दिवाली तक हमने लक्ष्य बनाया है कि 100 या अधिक प्युरिफ़ायर हम मुफ़्त में उपलब्ध करवायें तथा अपनी ओर से सामाजिक सेवा की ओर बहुत छोटा योगदान कर सकें।

Author