Trending Now

बीकानेर,हिमालय परिवार बीकानेर के सदस्यों ने पिछले तीन दिन से पतंग के माध्यम से पानी बचाओ, बिजली बचाओ, पेड़ लगोओ, पर्यावरण संरक्षण, पॉलिथीन व चाउनीज मांझे का बहिष्कार, पक्षियों के लिये पालसिये की अपील व स्लोगन लिखे पतंगों का वितरण किया और पतंग के माध्यम से संदेश दिये । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि सामाजिक सरोकरों के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा, अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, मनोहर वर्मा, विजय मारू, प्रभात भारद्वाज, भुवनेश यादव, प्रेम लता शर्मा, कविता यादव, मुकेश बिस्सा, दिव्या सोनी, रोहिताश्व बिस्सा, ओजस्वी बिस्सा, विमला खत्री, रंजना चौधरी, गुंजन, सुषमा बिस्सा, राधा नायक, आरती यादव, निशा पुरोहित, संजीव सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे ।

Author