Trending Now




बीकानेर,भारत के विश्वसनीय पड़ोसी देश बांग्लादेश में लोकत्रांतिक तरीके से चुनी सरकार को कट्टरपंथी ताकतो द्वारा तख्तापलट करने के बाद किसी भी सरकार के अभाव में अराजकता की स्थिति बन गई है और कट्टरपंथियों द्वारा बांग्लादेश में निवास कर रहे सवा करोड़ से ज्यादा हिंदू लगातार कट्टरपंथियों के आक्रमण का शिकार हो रहे है उनके घरों पर लूटपाट की जा रही है, घर जलाए जा रहे है उनके औद्योगिक प्रतिष्ठानों को लूट कर जला दिया है, बहु बेटियों को अपमानित किया जा रहा है, हिन्दू मंदिरों को खंडित कर आग के हवाले कर दिये गए है, ऐसी अराजक स्थिति में बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओ पर व्यापक संकट आ पड़ा है, पुलिस और सेना भी मूक दर्शक बनी हुई है। आर के शर्मा ने बताया कि हिमालय परिवार बीकानेर, ने जिला कलेक्टर के माध्यम से भारत सरकार से ज्ञापन मांग की है कि बांग्लादेश में हो रहे व्यापक स्तर पर हिन्दू नर संहार को रुकवाने के लिए आवश्यक हस्तक्षेप कर उनकी सुरक्षा की चिंता करे। ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा, जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, महासचिव आर के शर्मा, संरक्षक बिहारी लाल शर्मा, मनोहर लाल वर्मा, भुवनेश, शिव कुमार वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, पार्वती, सरस्वती शर्मा, वीणा यादव, कविता यादव, मीनाक्षी, निकिता, मीनू सोनी शामिल है ।

Author