Trending Now












नोखा समाज में दहेज मुक्त शादी का चलन बढ़ रहा है इस कृति को मिटाने के लिए युवा आगे बढ़कर पहल कर रहे हैं ऐसा ही एक नजारा नोखा में उगमपुरा इलाके में देखने को मिला जहां दूल्हे ने शुभम का ₹1 व नारियल लेकर दहेज मुक्त शादी करने की युवाओं से अपील की यहां इंद्रपुरा निवासी डाकू मान सिंह राठौर ने बताया कि उनकी बेटी मनस्विनी की शादी में विदाई की तैयारियां की जा रही थी तो उस समय उनके दामाद डॉ देवाशीष ने दहेज नहीं लेने का संकल्प दोहराया और सुकून में ₹1 वह नारियल ही लिया इसे बाराती व वधू पक्ष के लोगों ने सराहनीय पहल बताया डॉक्टर देवासी सभी छतरगढ़ के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक है डॉक्टर राठौड़ ने बताया कि उनकी बेटी की शादी में किसी प्रकार के उपहार सगुन व लिफाफे भी नहीं लिए गए शादी में पूर्व सरपंच भूपेंद्र सिंह बिदावत सवाई सिंह चरकड़ा करणी सिंह राठौड़ हनुमान सिंह डॉक्टर एमपी तिवारी डॉ धीरज मराठी डॉक्टर अनिल सुराणा सरवण लखारा एवं रामनिवास माचरा सहित अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।

 

Author