










बीकानेर के राष्ट्रीय राजमार्ग जैसलमेर रोड़ की तरफ करमीसर फांटा पुरानी चुंगी चौकी के आगे से होते हुए महाराजा गंगासिंह जी यूनिवर्सिटी तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण परवान पर है जिससे रोज रोड पर जाम लग जाते हैं एवं राहगीरों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस प्रकरण के विषय मे पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने अलग अलग पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार एवं जिला कलक्टर नमित मेहता से मुलाकात कर रोज पैदा होने वाली इस समस्या के बारे में बताते हुए समाधान की मांग रखी।
भाटी ने बताया कि रोड़ के दोनों तरफ बिल्डिंग मेटेरियल बजरी, ईंटे, सरिया एवं खराब वाहन ठीक करने का, स्क्रैप आदि पड़े रहने के कारण यातायात व्यवस्था धराशायी हो गई है जिससे रोज जाम की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस प्रशासन ने खाली साइन बोर्ड, चेतावनी बोर्ड लगाकर इतिश्री कर ली है।
भाटी ने आपत्ति व्यक्त की वे इस बारे में कई दफा अधिकारियों को बता चुके हैं लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि भाटी ने आईजी एवं कलक्टर से सख्त लहजे में कहा है कि जन मुद्दों के साथ कोई समझौता नहीं है, प्रशासन को कई बार हम शांति से अवगत करवा चुके हैं इसलिए अब इस समस्या को शीघ्र खत्म किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि भाटी इन दिनों सर्जनात्मक एवं जनमुद्दों को लेकर पूर्ण सक्रिय हैं।
गीता ज्ञान, आत्मरक्षा शिविर और गोचर चारदीवारी सहित अन्य काम भाटी के बूते की ही बात है ऐसी आम लोगों राय है।
