Trending Now












बीकानेर, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को भूरासर में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग सवाईसिंह को तिहरा लाभ देकर राहत पहुंचाई। मंत्री ने उसे ट्राई साइकिल, दिव्यांग पेंशन और रोडवेज पास प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रारम्भ किया गया यह अभियान ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है तथा वर्षों से लंबित उनके कार्य अविलम्ब निस्तारित हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पंद्रह खातेदारी, पालनहार योजना के तहत एक स्वीकृति पत्र, विधवा पेंशन के तहत एक पीपीओ, दो जन्म प्रमाण पत्र, 65 नए जाॅब कार्ड एवं आवासीय पट्टे प्रदान कर ग्रामीणों को लाभ दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन खातेदारी आवेदनों के प्रस्ताव पूर्ण हैं, उन प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। शौचालयों से कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहे, ऐसी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन का प्रत्येक पात्र परिवार लाभ उठाएं। आगामी दो माह तक चलने वाले शिविरों का अधिक से अधिक ग्रामीण लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को भी सरकार की अपेक्षा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए तथा कहा कि प्रत्येक प्रकरण का नियमसम्मत निस्तारण होने तक शिविरों का आयोजन किया जाए। इस दौरान उन्होंने आमजन के अभाव अभियोग सुने और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में बज्जू के उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह शेखावत, पुलिस वृत्ताधिकारी महावीर सिंह, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका,भूरासर सरपंच गणपत सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Author