Trending Now












बीकानेर, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को नागणेची मन्दिर परिसर में पौधारोपण किया। इससे पूर्व उच्च शिक्षामंत्री ने मन्दिर में दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ हमें प्राणवायु देते हैं, इसलिए हमें ज्यादा-सेे ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए तथा इनकी देखभाल और सुरक्षा का दायित्व भी उठाना चाहिए। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए भी वृक्षों की महत्ती भूमिका है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में आमजन को ऑक्सीजन का महत्त्व समझ आया है तथा आमजन में पौधारोपण के प्रति जागरूकता आई है।
इस अवसर पर नागणेचीजी सेवा समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि मन्दिर परिसर में अब तक 350 पौधे लगाए जा चुके हैं। यहां 500 पौधे लगाने का लक्ष्य है। पर्यावरणविद् नरेश चुग ने बताया कि बीकानेर शहर में व्यापक पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अशोक, बीलपत्र, नीम तथा खेजड़ी के पौधे लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर नरेश खत्री, हर्ष कुमार जग्गी, डॉ. वी.के.मिश्रा, विजय माथुर, बागवान अजीज, रमेश, भवानी शंकर तंवर, पवन चांडक, एडवोकेट ओम भादाणी, पुष्पा अरोड़ा, पार्षद जमनालाल गजारा, राजेश सेवग, सूबेदार बिशन सिंह भाटी, मांगूसिंह चारणवाला, महेन्द्र सिंह लम्बाण, मोतीलाल राईका सहित विभिन्न गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Author