बीकानेर, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को कोलायत के डाक बंगले में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव-अभियोग सुने।
डाक बंगले में करीब 2 घन्टे तक उच्च शिक्षामंत्री ने आमजन की परिवेदनाओं को बड़े धैर्य से सुना और मौके पर ही समस्या समाधान के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर ग्रामीणों ने सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, कोलायत रेलवे अण्डर पास ब्रिज में पानी भरने की समस्या, गांवों में बरसाती पानी की निकासी आदि समस्याओं के लिए ज्ञापन दिए।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संजय चौधरी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता नफीस अहमद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
—–