Trending Now












बीकानेर, उच्च शिक्षामंत्री भंवर ंिसह भाटी रविवार को देशनोक दौरे पर रहे और यहां उन्होंने नगर पालिका के द्वारा करवाएं गए कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

उच्च शिक्षामंत्री ने देशनोक में अपने दौरे की शुरूआत मां करणी मंदिर में माता करणी को धोक लगाकर की। उन्होंने वार्ड नम्बर 3 में रेलवे स्टेशन के पास बने और वार्ड संख्या 16 में बाबा रामदवे मंदिर कड़ेला मौहल्ला में बने शुलभ शौचालय का उद्घाटन किया और वार्ड संख्या 3 में ’ए’ श्रेणी पशु चिकित्यालय की चार दिवारी का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड संख्या 16 मंे सुलभ शौचालय के लोकार्पण समारोह मंे करणी मंदिर ट्रस्ट द्वारा मेघवाल समाज की श्मसान के लिए एक बीघा भूमि दिए जाने के कागजात मेघवाल समाज के लोगांे को सौंपे। मंदिर के ट्रस्टी छैलू सिंह ने यह पेपर मंत्री भाटी के द्वारा समाज के लोगों को दिलवाएं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कडे़ला मौहल्ले के ऊपर से निकलने वाली 11 हजार  के.वी.की विद्युत लाइन को सिफ्ट करवाने की मांग पर उच्च शिक्षा मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाइन को सिफ्ट करवाने के लिए बजट दिलाया जायेगा।
’ए’श्रेणी पशु चिकित्सालय की चार दिवारी के लोकापर्ण समारोह को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा देशनोक नगर पालिका बोर्ड सभी को साथ लेकर सभी 25 वार्डों की आवश्यता के अनुसार विकास कार्य करवाए। पालिका विकास के मामले में राजस्थान मंे नजीर पेश करें। यह पालिका विकास के मामले में मॉडल के रूप में पहचानी जाए। उन्होंने कहा कि इस पशु चिकित्सालय की स्थिति बहुत ही खराब थी। इस चार दिवारी के निर्माण से इस के स्वरूप में निखार आया है। उन्हांेने कहा कि शीघ्र ही चिकित्सालय के मुख्य भवन के निर्माण के भी प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्साल के खुले परिसर मेें  सीसी ब्लॉक लगाने व भवन निर्माण के लिए डीएमएफटी फण्ड से राशि दिलाई जायेगी। उन्होंने पालिका प्रशासन को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मां करणी की तपोभूमि देशनोक के प्रति लोगांे की आस्था जुड़ी है। इस कस्बे का जितना भी विकास हो सके, करवाया जाना चाहिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए कि परिसर को हरा बनाने के लिए पौधारोपण करवाया जाए।
प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में की शिरकत- उच्च शिक्षामंत्री भाटी ने नगर पालिका देशनोक परिसर में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर में शिरकत की और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, पालनहार योजना और दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल व व्हीलचैयर प्रदान की। इस अवसर उन्होंने नगर पालिका द्वारा तैयार किए गए 16 आवासीय पट्टे प्रदान किए।
उन्होंने 65 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हॉकी में छात्रा वर्ग में राजकीय करणी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम के विजेता होने पर और छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की टीम के उप विजेता होने  पर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने वर्ष 2018 में भर्ती सफाई कार्मिकों को 30 प्रतिशत एरियर का और पुराने सफाई कार्मिकों को एरियर की 20 प्रतिशत राशि का चैक प्रदान किया। उन्होंने नगर पालिका के मृतक कार्मिक स्वर्गीय रामेश्वर लाल की पत्नी को 17 लाख 40 हजार रूपये का चैक भी प्रदान किया।
*ट्राईसाइकिल पाकर आंखे भर आई सेठी की*- पैरों से लाचार सेठी पुत्र रामेश्वर लाल को जब उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने माला पहनाई और उससे हाथ मिलाया तो उसकी ऑंखे भर आई। ट्राईसाईकिल पाकर वह बहुत खुश नज़र आ रहा था। वह बार-बार उच्च शिक्षामंत्री का हाथ थामकर धन्यवाद ज्ञापित कर रहा था। भाटी ने सेठी की पीठ थपथपाई और अधिकारियों को उसकी दिव्यांग पेंशन और अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष ओम प्रकाश मुंधड़ा, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष प्रियंका चारण और उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, बालिका विद्यालय की प्राचार्य उर्मिला चारण ने भी विचार व्यक्त किए।
इनकी रही उपस्थिति- इस अवसर पर पार्षद जगदीश चंद्र शर्मा, माधोदान, सहस्त्र किरण, डॉ.गुनाराम, पूर्व पार्षद अमर सिंह,रूपा राम,बिशन सिंह भाटी,नायब तहसीलदार बिहारी लाल, पशुपालन विभाग के उप निदेशक ओ.पी. किलानिया, पार्षद गजानंद सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

—–

Author