Trending Now




बीकानेर,अब नोखा के जसरासर गांव के ग्रामीणो को भी हाई-स्पीड इन्टरनेट की सुविधा मिलेगी। आज दिनांक 30.12.2021 को बीएसएनएल द्वारा नोखा के जसरासर गांव मे हाई स्पीड सेवा एफटीटीएच का शुभारम्भ श्री महेष व्यास सहायक महाप्रबन्धक (ग्रामीण) के द्वारा किया गया।

सेवा के शुभारम्भ पर श्री महेष व्यास सहायक महाप्रबन्धक(ग्रामीण) ने कहां कि बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा हित मे ग्रामीण क्षेत्रो मे भी कार्य करता है अन्य निजी कम्पनियों की तरह नही है जो सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए शहरी क्षेत्रो मे ही कार्य करती है।
जसरासर प्रधान ने नोखा मे एफटीटीएच सेवा के शुभारम्भ पर बीएसएनएल प्रषासन को धन्यवाद दिया तथा देष हित मे बीएसएनएल की सेवाओ को अनिवार्य बताया।
इस अवसर पर उपमण्डल अभियंता नोखा श्री अभिषेक पुष्करणा,जेई मदन जाट,बीएसएनएल कर्मचारीयों समेत काफी संख्या मे गा्रमीण भी उपस्थित थे।
पहले दिन छह गा्रमीणो द्वारा एफीटीएच कनेक्षन हेतु आवेदन किए गये।

महेष व्यास सहायक महाप्रबन्धक(ग्रामीण) ने बताया कि जल्द ही यह सेवा हमतसर गा्रव मे भी की जाएगी।

Author