Trending Now












बीकनर,पूगल आए राजस्थान धरोहर प्राद्धिकर्ण अध्यक्ष का दौरा बाबा रामदेव मन्दिर 32 हैड रामा धाम को पर्यटन स्थल बनाने हेतु सार्थक

प्राचीन मंदिर बाबा रामदेव का लंबे समय से पर्यटन स्थल बनने की बाट जोह रहा था पूर्व में ग्राम पंचायतों के सरपंच,ग्रामसेवकों व ट्रस्ट के सहयोग से मांग की जाती रही है। एक बार तत्कालीन सरपंच जितेंद्र थापन के समय तत्कालीन पर्यटन निदेषक हनुमान मल आर्य द्वारा मौका निरीक्षण भी किया गया था। उनकी रिपोर्ट मुताबिक पर्यटन स्थल हेतु उपयुक्त बताया था। उसके बाद पंचायत में तत्कालीन ग्रामसेवक का तबादला हो जाने के कारण बात आगे नही बढ़ पाई,हा ट्रस्ट द्वारा श्री गोर्द्धन सिंह जी द्वारा समय समय पर जरूर मुदा उठाया जाता रहा। लेंकिन सिरे नहीं चढ़ पाया।
अभी हाल ही श्रीमान ओंकारसिंह जी लखावत(अध्यक्ष राज्स्थान धरोहर प्राधिकरण राजस्थान सरकार जयपुर) पुगल पधारने पर उनको पंचायतों व ट्रस्टियों द्वारा ज्ञापन दिया गया है। जिस पर लखावत जी ने ठोस आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में
पूर्व सरपंच जितेंद्र थापन,हंसराज मण्डा, राजेन्द्र 8 के वाइ डी वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि किशन मेघवाल 8 के वाई डी,चेनाराम जाट सरपंच प्रतिनिधि 5 के वाई डी के अलावा पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल,रामकुमार तेतरवाल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

खाजूवाला क्षेत्र में खुशी की लहर है। इससे पूर्व शिवकुमार मारू द्वारा भी समय समय पर मांग की जाती रही है।

पर्यटन स्थल घोषित की मांग तत्कालीन ग्रामसेवक भागीरथ आचार्य व गोरधनसिंह यादव,श्री सत्यनारायण ( नारायण बाबा) द्वारा शुरुआत की गई थी। अभी भी श्री आचार्य इस मुहिम में योगदान हेतु ततपर रहते है। गोरधनसिंह जी यादव सपना अधूरा छोड़कर चले गए।

अब नई टीम से आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि यह कार्य सम्पन्न होगा।

Author