बीकानेर,आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर उपचार एवं अनुसंधान केन्द्र, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज तथा एसोसिएट ग्रुप्स ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा मेडिकल कॉलेज में 27 व 28 अप्रेल को हिमेटोलॉजी सिंपोजियम प्रिसिजन ऑन्कोलॉजी विषय पर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार आयोजन समिति के सचिव डॉ. पंकज टांटीया ने गुरूवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि इस सेमिनार में ब्लड कैंसर डिसऑर्डर, बाल रोग, विकृति विज्ञान, प्रयोगशाला चिकित्सा, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट साथ ही क्लिनिकल हेमाटो-ऑन्कोलॉजी और पैथोलॉजी आदि विषयों पर देश के ख्याति प्राप्त हिमेटॉलॉजिस्ट ऑन्कोलॉजिस्ट तथा बोनमेरो विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित कुल 24 से 25 विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा गंभीर एवं विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस सेमिनार मे कुल 46 रिसर्च पेपर प्रजेंट किये जायेंगे. प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने पत्रकारों को बताया कि ऐसे आयोजन से डॉक्टर्स का ज्ञान बढ़ता है जिसका प्रत्यक्ष लाभ मरीजों को मिलता है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. एसएस कुमार, डॉ. सुरेन्द्र बेनिवाल, डॉ. आयुषी श्रीवास्तव, डॉ. संदीप भास्कर, डॉ. अरूण भारती ने भी हिमेटोलॉजी सिंपोजियम पर अपने विचार व्यक्त किये।
डॉ. टांटीया ने बताया कि सेमिनार के मुख्य संरक्षक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, संरक्षक डॉ. एस.एस. कुमार तथा चेयरपर्सन डॉ. सुरेन्द्र बेनिवाल होगें।
डॉ. संदीप भास्कर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सेमिनार मे जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित होंगे जिसमे बोनमेरो ट्रांसप्लांट एवं ब्लड कैंसर से जुडी नवीन जानकारियां प्राप्त होगी
*ये प्रमुख वक्ता भी होंगे शामिल*
गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट अहमदाबाद से हिमेटोलॉजी एंड बोनमेरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. संदीप शाह, फोर्टिस हॉस्पिटल दिल्ली के कैंसर विभाग के निदेशक एंड हैड डॉ. राहुल भार्गव, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर से डॉ. उपेंद्र शर्मा सेमिनार के प्रमुख वक्ता होंगे.
*3 महत्वपूर्ण वर्कशॉप का होगा आयोजन*
इस सेमिनार के तहत डॉ. एस.पी.व्यास के निर्देशन में पैथेलॉजी वर्कशॉप, डॉ. अरूण भारती के निर्देशन में वर्कशॉप ऑन पेरिफेरल ब्लड स्टेम सेल हार्वेस्टिंग तथा डॉ. आयूषी श्रीवास्तव के निर्देशन में बोनमेरो एस्पीरेशन एंड बायोप्सी वर्कशॉप तथा बोनमेरो मोरफोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन होगा ।
सेमिनार के दौरान अतिथि वक्ता डॉ. अभिषेक पुरोहित, मुख्य वक्ता डॉ. सोनम होंगे. सेमिनार के प्रोग्राम मोडरेटर डॉ. आयूषी श्रीवास्तव तथा प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ. अंकिता जायसवाल होगें।
*ये रहेगी आयोजन समिति*
आयोजन समिति के सचिव डॉ. पंकज टांटीया ने बताया कि डॉ. नीति शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डॉ पर्मेन्द्र सिरोही, डॉ.बीके गुप्ता, डॉ. शंकर लाल झाखड़, डॉ. संदीप भास्कर, डॉ. संजय कोचर, डॉ. आर.के. सोनी, डॉ. एस.पी. व्यास, डॉ. अरुण भारती, डॉ. सोनम सेमिनार के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे.
उल्लेखनीय है की इस सेमिनार मे डॉ. स्वाति कोचर की अध्यक्षता मे पहली बार प्रसूति विभाग के लिए अलग से हिमेटोलॉजी सेशन भी आयोजित किया जा रहा है.