Trending Now












बीकानेर,लिखमीदेसर उत्तरादा के भगवान जसनाथ मन्दिर के पुजारी परिवार मदनलाल तेजवंती पारीक के पुत्र हेमन्त कुमार पारीक जिन्होंने गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय लिखमीदेसर के सरकारी स्कूल में पढ़कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं की परीक्षा 98% अंक हासिल कर मेरीट हासिल कर शिक्षा जगत को सोचने पर मजबुर कर दिया। कि क्या कोई बिना सुविधा कोचिंग ट्युशन का सहारा लिये बगेर नंबरों की इतनी बड़ी दीवार खड़ी कर सकता है। तीन सब्जेक्ट में तो हेमंत पारीक ने १०० में १०० पर्सेंट नं हासिल किए।। लिखमीदेसर गांव के स्कूल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक विजय कुमार ने हेमंत के घर जाकर बधाई एवं आशीर्वाद दिया बीकानेर शहर के ननिहाल परिवार में हेमंत के नाना मनुजी महाराज सीमा पारीक एवं मामा बाल संत श्रीछैल बिहारी जी महाराज नाना नानी मूलचंद राजुदेवी पारीक अशोक कुमार शिवकुमार रूप शंकर पुरोहित पडनानी सावित्री देवी आदि ने मिठाइयां बनाकर खुशियां मनाई। मनु जी महाराज ने बताया कि हेमंत के माता-पिता एवं हेमंत का सपना है डॉक्टर बनना । हेमंत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों एवं लगन व जी तोड़ जुनून के साथ की गई पढ़ाई को बताया।मनुजी महाराज ने बताया कि आगामी माह मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं श्रीगंगा जुबली पिंजरा पिरोल गोशाला में बालसंत एवं भामाशाह देवश्री चांडक के आतिथ्य में भव्य स्वागत सन्मान किया जायेगा।

Author