Trending Now












बीकानेर,हेलमेट दुर्घटना तो नहीं रोक सकता मगर दुर्घटना होने पर मौत से बचाने का काम बखूबी कर सकता है। ऐसी ही बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आज सार्दुल सिंह सर्किल व तुलसी सर्किल पर हेलमेट वितरण के दौरान कुछ ऐसा हुआ।, यातायात पुलिस दुपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट उपहार में दे रही थी। समझाइश भी की जा रही थी। इसी बीच रास्ते से गुजर रहा एक दिव्यांग युवक पुलिस के पास आया और उसने हेलमेट की मांग की। जब उससे पूछा कि ट्राई साइकिल में हेलमेट किस काम का तो उसने दिल जीतने वाला जवाब दिया। युवक ने कहा कि ट्राई साइकिल भी उसी सड़क पर चलाता हूं, जहां बाइक से लेकर ट्रक तक सभी वाहन चलते हैं। उसने कहा कि अगर कभी दुर्घटना हुई तो हेलमेट उसके जीवन की रक्षा करेगा। बता दें कि दिव्यांग रिक्शेनुमा छोटी साइकिल पर सवार था, जिसे ट्राई साइकिल कहते हैं।

ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा ने सभी दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की है। बता दें कि वाहनों की संख्या के साथ साथ सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी काफी बढ़ा है। आपकी ज़िन्दगी कीमती है। आपके जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चलाते समय एक छोटा सा हेलमेट लगाना कोई बहुत भारी काम नहीं है।आप हेलमेट जरूर लगाएं।

Author