Trending Now












बीकानेर,कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के अंतर्गत “एडवांसेज इन पोस्ट ग्रेजुएशन एग्रीकल्चरल रिसर्च इन एरिड जोन” विषय पर 10 मार्च से दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान निदेशक केंद्रीय शुष्क बागवानी डॉ बी डी शर्मा, अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह, नाहेप प्रभारी एवं अतिरिक्त निदेशक (बीज) डॉ एनके शर्मा, डॉ पी के यादव, प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ ए के शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया। प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में डॉ ए के शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय जैसे हिसार, उदयपुर, जोबनेर एवं बीकानेर के 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और प्रशिक्षण के दौरान कृषि में विभिन्न नए अनुसंधानों पर प्रगति की जानकारियां प्राप्त की। प्रशिक्षण के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा 35 पोस्टर प्रेजेंटेशन किए गए इनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रेज़ेनटेशन को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

Author