Trending Now




बीकानेर,आज हिंदुस्तानी नववर्ष के उपलक्ष में एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र कुमार खत्री द्वारा की गई। बैठक में माल चंद जोशी विजय कोचर मुकेश जोशी आनंद गॉड चंद्रप्रकाश करनानी संजय शर्मा पीयूष जैन श्यामसुंदर भोजक राजेंद्र सोनी रामचंद्र सोनी उमाशंकर जोशी विशाल सोनी अशोक सुथार योगेश पारीक राजेश पारीक राधा कृष्ण आचार्य लाल जी व्यास राजन पंडित संदीप कुमावत सतीश किराडू विनोद जोशी आदि ने सुझाव दिए। जिसके पश्चात नए वर्ष पर इन 10 बिंदु को घर घर पहुंचाने का आह्वान करने का निर्णय लिया* *🚩 ॐ नव वर्ष के स्वागत के लिए तैयार हो जाईये श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली वन्दे मातरम् टीम बीकानेर मैं हिंदुस्तान बीकानेर की जनता को आज की बैठक में पारित नए वर्ष से संबंधित कुछ सुझाव आम लोगों के लिए प्रेषित किए हैं🚩*

*1. घर के आंगन को रंग पोत कर साफ करिये, आंगन में तुलसी का पौधा नहीं है तो अभी लगायें। तुलसी का पौधा वंदे मातरम टीम द्वारा मुफ्त वितरण किया जाएगा*

*2. घर की छत या सबसे उपर के हिस्से पर एक मजबूत पोल या पाईप गडवा दीजिए, नये वर्ष पर केसरीया ध्वज जो लगाना है। केसरिया ध्वज घर मकान दुकान प्रतिष्ठान हर बिल्डिंग पर चौराहों पर ज्यादा से ज्यादा लगाना है*

*3. घर के बाहर लगाने के लिए ऊँ व स्वास्तिक के अच्छे स्टिकर इत्यादि ले आईये।*

*4. घर के आसपास पार्क में नीम का पेड ढूंढ कर रखिए। नव वर्ष तक उसमें नई कोंपलें आ जायेंगी। नव वर्ष के दिन सुबह सुबह वे कोपलें मिश्री के साथ स्वयं भी खानी है और ओरों को भी बांटनी हैं।*

*5. अच्छे शुभकामना संदेश ढूंढ कर रखिये, मित्रों को जो भेजने हैं।क्या कहा ? कार्ड भेजेंगे । हां तो उसकी डिजाइन तैयार करने का समय आ गया है। सम्राट विक्रमादित्य, डॉ हेडगेवार आदि महापुरुषों के अच्छे चित्र ढूंढना प्रारंभ कर दीजिये। शुभकामनाएँ पोस्ट कार्ड पर भी भेजी जा सकती हैं। अपनापन लगता है। बाकी ज्यादातर तो आजकल व्हाट्सएप पर मोबाइल पर ही संदेश भेजे जा रहे हैं*

*6. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आपके गाँव, शहर, मोहल्ले, प्रतिष्ठान स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन गोष्ठी की योजना भी बनायी जा सकती है।*

*7. नववर्ष के दिन घरों में, प्रतिष्ठानों में रोशनी करना नहीं भूलें।*

*8. उस दिन सुबह प्रभात फेरी भी निकाली जा सकती है। सनातन हिंदू सिख बौद्ध जैन धर्म में सेवा करने वाले सेवाभावी लोगों को सम्मानित भी किया जा सकता है*

*9. हमारे यहाँ तो उस दिन मीठे व नमकीन बासंती चावल और खीर बनाने की परम्परा भी शुरू की जा सकती है।*

*10. नए वर्ष पर गोचर और गौशाला में चारा गुड गौमाता के लड्डू पानी के टैंकर आदि से गोवंश की सेवा करनी है*

*हाँ जी, इतने सारे काम ?*

*घबराओ नहीं, हमारा नव वर्ष प्रतिपदा इस वर्ष बुधवार दिनांक 22 मार्च 2023 को है।*
*तैयार रहो !*
*हिन्दू होने पर गर्व करो। सुशील कुमार सरावगी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा वंदे मातरम टीम बीकानेर भारत की अपील हिंदू रक्त को। नव वर्ष में भगवा रंग से सराबोर कर दे भारत की भूमि को। हर क्षेत्र में जय श्री राम की गूंज उठानी है।

Author