बीकानेर,शहर में जितना कचरा व गंदगी है कमोबेश उतना ही पॉलिथीन नजर आ रहा है। आवारा गोवंश इसी पॉलिथीन को खाकर अपने पेट की क्षुधा को शांत करने में लगा हुआ है। यही पॉलिथीन गोवंश के पेट में जाकर उनकी मौत का कारण बन रहा है। ऐसे में कचरा ही नहीं, पॉलिथीन भी गोवंश की जान पर भारी बना हुआ है।
कई प्रकार की बीमारियों की आशंका
घरों के आसपास व सावजनिक स्थलों पर तथा खाने-पीने की सामग्री की दुकानों के आसपास लगे कचरे व गंदगी के ढेर पर भिनभिनाने वाली मक्खियां कई प्रकार के रोग बांटने में लगी हुई है। गंदगी पर बैठकर यही मक्खियां आसपास की खाद्य सामग्री की दुकानों में पहुंचकर उसको दूषित व आमजन को बीमार करने में लगी हुई है।