Trending Now




बीकानेर,बीकानेर के कानपुर स्थित अशोका हॉस्पिटल में 25 तारीख को भर्ती हुई थी कल डिलीवरी हुई विवाहिता हिना पत्नी अजय कुमार मेघवाल की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई
विवाहिता हिना के चाचा मेघासार निवासी लीलाधर ने बताया कि हिना को कल सुबह अशोका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां दोपहर में उसकी नॉर्मल डिलीवरी और सब कुछ सही था लेकिन शाम को उसकी ब्लडिंग ज्यादा होने लगी और उसकी हालत बिगड़ गई इस पर हॉस्पिटल की डॉक्टर निधि घर चली गई और उनके पिता ने जो कि एक सामान्य एमबीबीएस डॉक्टर है मरीज की तरफ ध्यान नहीं दिया और उसकी हालत बिगड़ती गई जिसके कारण उन्होंने हिना को दवाई की ओवर डोज दे दी उसकी वजह से हिना की मृत्यु हो गई इस पर परिजनों ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की ओर हंगामा कर दिया।
बाद में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और कुम्हार समाज प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला, आर एल पी नेता विवेक माचरा, भाजपा नेता ब्रिजु प्यारे सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की।
बाद में प्रशासन के साथ समझौता वार्ता शुरू हुई जिसमें प्रशासन की ओर से एडीएम प्रशासन ओम प्रकाश, एडीएम सिटी हरि सिंह मीणा, एसडीएम अशोक बिश्नोई,पुलिस अधिकारी शालिनी बजाज पवन भदोरिया, थानाधिकारी महावीर बिश्नोई,बीछवाल थाना अधिकारी महेंद्र दत्त, डिप्टी सीएमएचओ, आदि लोग शामिल हुवे।

एडीएम सिटी और भाजपा नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक
एडीएम सिटी हरि सिंह मीणा ने परिजनों को धमका करके कहा कि आप शव उठा लीजिए और उसका पोस्टमार्टम कराइए नहीं तो हम जबरदस्ती बॉडी उठाकर के ले जाएंगे और आप पर मुकदमा कर देंगे इस पर भाजपा नेता अशोक प्रजापत ने कहा कि आपको परिजनों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करने का अधिकार नहीं है तो एडीएम ने कहा मैं एडीएम हूं और कुछ भी कर सकता हूं इस पर भाजपा नेता एडवोकेट श्याम सिंह हाडला और अशोक प्रजापत और मीणा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई फिर भाजपा नेताओं ने डीएम को बाहर को वार्ता से बाहर निकलने पर वार्ता आगे चलने की बात कही। और एडीएम को वार्ता से बाहर निकाला तब जाकर परिजनों की सहमति बनी परिजनों की ओर से भाजपा नेताओं ने मांग रखी कि डॉक्टर्स की कमेटी बनाई जाए,
प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों की भी कमेटी बने,
पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी के साथ हो आदि मांगे रखी
विवाहिता के परिजनों ने मुआवजा लेने के बजाय न्याय लेने की बात कही।
शव का पोस्टमार्टम कल सुबह पीबीएम हॉस्पिटल में होगा।

Author