Trending Now




बीकानेर,राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में सूर्य देव ने अपने तीखे तेवर एक बार फिर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पूरे प्रदेश का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर दिया।*

गर्मी के तेवर हुए तीखेराजधानी जयपुर सहित प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में सूर्य देव ने अपने तीखे तेवर एक बार फिर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पूरे प्रदेश का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर दिया।
पूरा प्रदेश का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस पार
अगले 48 घंटों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी संभव
दो दिन शुष्क रहेगा मौसम
26 अप्रेल को 7 जिलों हीट वेव का यलो अलर्ट
जयपुर।
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में सूर्य देव ने अपने तीखे तेवर एक बार फिर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पूरे प्रदेश का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर दिया। हालांकि पिछले दिनों मौसम में कुछ बदलाव हुआ था और गर्मी से राहत मिली थी लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ सोमवार और मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा। जिससे गर्मी में बढ़ोतरी होगी। आगामी 48 घंटों में तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से बीकानेर, जोधपुर ,जयपुर,भरतपुर सम्भाग के जिलों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने यानी हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। 26 और 27 अप्रेल को भरतपुर, झुंझुनू, धौलपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर में हीट वेव चलने की संभावना है। वहीं 28 अप्रेल को अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झुंझुनू, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू,जोधपुर, पाली, जालौर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी जयपुर की बात करें तो दिन की शुरुआत ही तेज धूप के साथ हुई जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं रात के तापमान में तकरीबन तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। बीती रात जयपुर का रात का पारा 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान बांसवाड़ा का 44.2 डिग्री और बाड़मेर का 44.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं बीती रात बाड़मेर का पारा 29.9 डिग्री और सिरोही का पारा 29.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 41.0…………… 23.1
भीलवाड़ा 41.0……….. 21.4
वनस्थली…………………… 22.6
अलवर 40.2…………………25.0
जयपुर 40.9………… 25.8
पिलानी 41.3………… 21.4
सीकर 39.0………….. 19.5
कोटा 42.2…………… 27.5
डबोक 40.0……… 21.5
बाड़मेर 44.0………. 29.9
जैसलमेर 43.0…………. 26.0
जोधपुर 42.0…………… 23.2
फलौदी 43.0……………. 31.4
बीकानेर 43.0………….. 25.2
चूरू 41.7……………. 22.0
श्रीगंगानगर 40.3……………….. 23.0
धौलपुर 43.0………….. 23.5
नागौर 42.7………. 24.4
अंता 43.2………….. 20.1
डूंगरपुर 43.1………………… 23.9
संगरिया 40.2……………. 19.6
जालौर 43.1…………… 26.7
सिरोही 41.8……….. 29.0
सवाई माधोपुर 40.5
करौली 42.5……… 20.4
बांसवाड़ा 44.2……… 26.9

Author