Trending Now




बीकानेर,श्रीकरणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला और गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर बीकानेर के आधार स्तंभ बहुत बड़े भामाशाह प्रातः स्मरणीय *गोसेवी गोलोक वासी  भंवरलाल जोशी कोटासर हाल गंगाशहर*

दिनांक 9:11:2022 को प्रातः 4:11 बजे ब्रह्म बेला में गोलोक धाम के वासि हो गए कल दिनांक *13 नवंबर* को सुबह 10:00 बजे गौशाला परिसर में गौशाला परिवार सभी गौ भक्तों और गौतम सेवा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियो व् जोशी परिवार बंधुओ द्वारा श्रद्धांजलि सभा रखी गई है सभी गौ भक्त व् ट्रस्टियो ने निर्धारित समय पर गौशाला पधार कर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
गो भक्त जोशी जी के कर कमलों द्वारा गौशाला में निर्माण कार्य
*92200 रू कमरा मे*
*18500रू पंखे मर्करी*
*57000रू टीन शेड*
*301000रु दीवार मे*
*सबसे बड़ा योगदान*

*भूमि दान*
*1000रू प्रति माह सेवा* *प्रतिमाह लापसी भंडारा*
*पावन जलसेवा*
*खल चूरी गुड़*
*71000रू की गोग्रास*
*250 मण मुंफली चारा*
*अनगिनत सेवा कार्य*
*अनवरत सेवा चल रही है*
बहुत बड़ा योगदान रहा अगस्त 2021से गौशाला की निर्माण कार्य की नींव लगने से लेकर 2022 गोपाष्टमी के पावन पर्व तक हमारा मार्गदर्शन करने वाले गौशाला को बहुत बड़े उच्च स्तर तक का सफर तय कराने वाले निर्माण कार्य का हिसाब किताब गौ माता की सेवा की पल-पल की अपडेट रखने वाले सुबह उठते ही गौशाला के बारे में फोन पर जानकारी लेना मार्गदर्शन करना और जब रात सोते समय भी गौशाला के बारे में बात करना और तो और मुझे भी गौशाला और गौ सेवा से जोड़ने वाले 86 की उम्र हो जाने पर श्री करणी गो सेवा समिति ग्रुप से जुड़े रहे और जितने भी ग्रुप के सदस्य हैं सभी सदस्यों की गौ भक्तों की जानकारी रखने वाले सदैव आपकी दिनचर्या में रहा सबका मुंह मीठा कराने वाले प्रातः स्मरणीय *दादोजी* गंगाशहर वाले आपको हम कभी भूल नहीं पाएंगे आप सदैव हमारी पावन स्मृतियों में रहेंगे
*श्रीहरि आप को अपने श्री चरणों में जगह प्रदान करे और जोशी परिवार जनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करे *

Author