Trending Now




.नोखा एक पिता का सपना होता है कि वह अपनी बेटियों की शादी करके एक बड़ी जिम्मेदारी से संपन्न हो जाता है समाज सेवी संस्था श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने आज तक 56 शादियां करवा दी है पूरे देश में उन्हीं की प्रेरणा लेकर NMG स्टुडियो नोखा की टीम ने पुण्य की मुहिम में योगदान दिया ! यही वाक्य जिले के नोखा शहर निवासी मांगीलाल विकलांग पिता की पुकार सुनकर कन्यादान महादान मुहिम में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने दो कन्याओं का कन्यादान के रूप में पलंग ईलमारी कुर्सी टेबल बेस अन्य समस्त प्रकार का जरूरतमंद सामान लेकर पहुंचे NMG studio nokha के डायरेक्टर जसमल इंदलिया युवा कलाकार अनिल नागौरी ने दो कन्याओं का मायरा भरा ! मायरा भरने पहुंचे ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी के संस्थापक माधु सिंह ऊदट प्रताप सिंह पीपासर सहीत बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थिति रहे ! माधुसिंह ऊदट ने बताया कि ऐसे कार्य में जाती धर्म नहीं देखा जाता इंसानियत के नाते इंसान को सेवा के कार्यों में विशेष भुमिका निभानी चाहिए ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी को NMG studio का जो भामाशाह के रुप में सपोर्ट मिला इससे हमें और हमारे कार्यकर्ताऔ को मजबुती मिलेगी ! समाजसेवी प्रताप सिंह पीपासर ने बताया कि ऐसे समाजसेवी संस्था के सेवाभावी लोगों की वर्तमान युग में बहुत जरूरी है आवश्यकता है सेवा रूपी कार्यों में ऐसे ही भूमिका निभाते रहे ! नोखा शहरवासियों ने इस पुण्य की मुहिम की खुब तारिफ की ! इस अवसर पर हेमसिह सीगड़ कालूराम भार्गव अमित पंचारिया व कॉलोनी वासी बड़ी संख्या में मौजूद थे !

.

Author