Trending Now












बीकानेर,हाईकोर्ट का रोस्टर बदलने से जज जसमीत सिंह की जगह जज विकास महाजन ने सुना मामले को लोकेश शर्मा के वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सीएम के ओएसडी के खिलाफ केस है, जिसमें एक इन्वेस्टिगेशन राजस्थान में चल रही है, और वहां भी एफआईआर दर्ज है, उसी फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवाई है

शर्मा की तरफ़ से उस एफआईआर को क्वेश करने की याचिका है
एफआईआर को खारिज करने का ग्राउंड राजस्थान में पहले से शर्मा के खिलाफ दर्ज मामले को बताया
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) संजय जैन ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में एलिगेशन इललीगल फोन टैपिंग के हैं और आरोप लगाया कि इन्वेस्टिगेशन में सहयोग नहीं किया जा रहा है
हमने पुलिस अधिकारी को फ़ोन टैपिंग को लेकर डिटेल्स देने के लिए लैटर (41 A नोटिस) भेजे हैं
लेकिन वहां से manipulation हुआ और एड्रेस चेंज कर दिया गया, पता गलत था जिससे वो एनवलप वापस आ गया
इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा इसलिए मैटर में अर्जेन्ट सुनवाई आवश्यक है
मांग की कि सुनवाई के समय राजस्थान स्टेट से कोई अधिकारी यहां कोर्ट में होना चाहिए
जैन ने जोर देते हुए कहा हम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी हैं और जांच के लिए entitled हैं
जांच में स्टेट मशीनरी यदि बिल्कुल रेस्पोंड नहीं कर रही तो यह मिसचीव प्ले है
जवाब में सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा की तरफ से सीनियर एडवोकेट ने कहा कि हमारी याचिका इस एफआईआर को ख़ारिज करने की है, हम नहीं चाहते राजस्थान और दिल्ली में इस मैटर पर झगडे के बीच यह याचिका साइड में चली जाए, दिल्ली में एजेंसी और स्टेट मशीनरी का अपना काम है लेकिन याचिका एफआईआर को ख़ारिज करने के लिए है
वकील ने कहा कि मामला राजस्थान का है और कोई दिल्ली में केस दर्ज करा देता है, उन्होंने मांग की एफआईआर को राजस्थान ट्रांसफर किया जाए, पहली प्रार्थना इसे क्वेश करने की और नहीं हो तो ट्रांसफर करने की है, उदाहरण देते हुए कहा कि अमित शाह, अर्नब गोस्वामी जैसे जजमेंट बताते हैं कि समान एलिगेशन में यदि पर्टिकुलर स्टेट में पहले से एफआईआर पेंडिंग है तो दूसरी क्वेश या ट्रांसफर की जा सकती है
अब मामले में अगली सुनवाई 9 अगस्त को होगी
तब तक लोकेश शर्मा की गिरफ़्तारी पर रोक रहेगी
फोन टैपिंग मामले पर मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में लोकेश शर्मा के खिलाफ करवाया था मामला दर्ज

Author