Trending Now




नगर पालिका श्री डूंगरगढ़ द्वारा प्रशासन शहरों की ओर शिविर बाल निकेतन विद्यालय में लगाया गया। नगर पालिका उपाध्यक्ष बंसी लाल सुथार सभी आगंतुकों का सहयोग करते हुए संबंधित विभाग से समुचित कार्रवाई शीघ्र कराने के लिए प्रयत्नशील रहे। तथा सहयोग किया। शिविर मे बिजली पानी चिकित्सा विभाग समाज कल्याण विभाग राजस्थान रोडवेज तथा नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी व अन्य जन उपस्थित रहे । वार्ड के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन नगरपालिका उपाध्यक्ष बंशीलाल सुथार को शिविर मे दिए गए। नगरपालिका के उपाध्यक्ष बंसी लाल सुथार का वार्ड वासियों को दिन भर पूरा सहयोग मिला। । ज्ञापन में बताया कि
कि पूरे शहर में काफी मात्रा में सुअर फैल चुके हैं। सड़क के आसपास कई बार दुर्घटना हो चुकी है । सुअरों के कारण निपाह जैसी बीमारी हो सकती है ।अतः सुअरों से शहर को मुक्ति दिलाई जाए। पूरे शहर में तेज गति से लाउडस्पीकर लगी गाड़ियां लहसुन मिर्च का प्रचार करती हुई दिन भर चलती है तथा कबाड़ी वाले भी और पुराने कपड़ों की दरी बनाने वाले भी तेज आवाज में माइक से प्रचार प्रसार करते हैं। जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है बच्चों की परीक्षा का समय है बीमार रोगियों पर भी बुरा प्रभाव होता है ।अतः माइक से प्रचार करने वालों को पाबंद किया जाए।माईक तेज आवाज में नहीं बजाया जाए ।शहर के उत्तर में गोचर वन विभाग की भूमि है संबंधित विभाग द्वारा सांकेतिक बोर्ड लगाया जाए ।शिविर में यह भी मांग की गई कि अहस्तान्तरित पटो को हस्तांतरण विक्रय करने के आदेश दिया जाए। बोर्ड की मीटिंग में प्रस्ताव लिया जाए। ज्ञापन में मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पुराने भेड ऊन विभाग कार्यालय के अंतर्गत 13 बीघा भूमि है वहां पर पशु चिकित्सालय खोला जाए ।वर्तमान में सर्दी का टाइम है और पानी भी पर्याप्त मात्रा में है। लेकिन श्री डूंगरगढ़ शहर में 1 दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई दी जाती है अतः पानी की आवक को देखते हुए प्रतिदिन पानी सप्लाई सुनिश्चित की जाए। शिविर में जरूरतमंद दीनदयाल शर्मा नारायण शर्मा शिवधोरा आडसर बास को श्रवण यंत्र दी दिया गया। नगरपालिका उपाध्यक्ष बंसी लाल सुथार पूर्व पार्षद रेलसेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू सुरजभान प्रजापत मुकेश भाटी पवन सोनी तथा सूरजमल सहित अन्य जन भी उपस्थित थे। शिविर में रजत आसोपा जगदीश प्रसाद गुजर लोकेश गोड विक्रम सिंह गोपाल छापोला अरुण पारीक मगराज प्रजापत पवन उपाध्याय पार्षदगणों ने भी आगुंतकों का सहयोग मार्गदर्शन प्रदान किया

Author