बीकानेर,समाज को खेलों के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए युवाओं ने “जैन प्रीमियर लीग” खेलों का आयोजन प्रारंभ किया |
JPL परिवार द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज के किशोर,युवा व महिलाओं ने भाग लिया एवं कार्यक्रम को बेहद रोमांचक व सफल बनाया | समाज को जोड़ने और समाज में खेल जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए श्री डूंगरगढ़ में समाज के युवाओं द्वारा एक नई पहल की गई है|
JPL परिवार खेल के प्रति बहुत सजग व जागरूक है एवं प्रयास किया जा रहा है कि संपूर्ण जैन समाज के युवा वर्ग को खेल के माध्यम से जोड़ा जाएं| खेल का मुख्य उद्देश्य शारीरिक व मानसिक व्यायाम |
इससे समाज में उत्साह का माहौल बन गया है इस लीग में समाज बंधुओं के लिए क्रिकेट,स्विमिंग, बैडमिंटन,लूडो,कैरम,पहेलियां आदि अनेक खेल खेले जा रहे हैं युवाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि अनेक समाज बंधु जुड़ चुके हैं चमन श्रीमाल ने बताया कि मोहित बोर्ड , सुमित बरडिया, गौरव, पीयूष, प्रवीण बोथरा। इसमें सक्रिय रुप से जुटे हुए हैं । इस कार्यक्रम में ओसवाल पंचायत,श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष श्री अशोक बैद् का विशेष सहयोग मिला।