Trending Now

 

 

 

बीकानेर,देशभर सहित बीकानेर जिले में दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान चलाया जाएगा जिसमें महिलाओं, बच्चों व किशोरी बालिकाओं के लिए शहर से लेकर गांव तक विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के साथ असंक्रामक रोग स्क्रीनिंग, एनीमिया, टीबी इत्यादि की जांच तथा आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने जैसी सेवाएं उपलब्ध होगी। इसी के साथ विभिन्न रक्तदान शिविरों का आयोजन कर नए रक्तदाताओं को जोड़ा जाएगा। अभियान की पूर्व तैयारी को लेकर शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौर की अध्यक्षता में राज्य स्तर से वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। वीसी में राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ अमित यादव, अतिरिक्त मिशन निदेशक डॉ टी शुभमंगला, निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा सहित आल्हा अधिकारी शामिल हुए। वहीं जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ मुकेश जनागल, ब्लॉक सीएमओ डॉ मुकेश मीणा, डॉ सुनील जैन, डीपीएम सुशील कुमार, राजेश सिंगोदिया, रेनू बिस्सा, मालकोश आचार्य, योगेश पवार सहित जिला स्तरीय अधिकारी जुड़े। वीसी में आगामी उद्घाटन कार्यक्रम व आयोजित होने वाले शिविरों के माइक्रो प्लान का निर्धारण किया गया व सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। सीएमएचओ डॉ साध ने बताया कि अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से करेंगे जबकि राज्य स्तर, जिला स्तर तथा समस्त ब्लॉक स्तर पर भी उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में राष्ट्रीय शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट भी किया जाएगा। जिला व ब्लॉक स्तर पर माननीय सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

Author