Trending Now


 

 

बीकानेर,भारत विकास परिषद, राजस्थान उत्तर प्रांत के तत्वावधान मे आज बीकानेर जिले मे स्वास्थ्य पहल के तहत विधालयों मे भारत विकास परिषद द्वारा बीकानेर के विभिन्न स्थानों एवं स्कूलों में एनीमिया जागरूकता एवं निःशुल्क जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर 5 अगस्त को एनीमिया दिवस के अवसर पर लगाया गया, राजस्थान में हर महीने के पहले मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जाता है जिसके अंतर्गत एनीमिया की जांच होती है, जिसका उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और युवाओं में एनीमिया के प्रति जागरूकता फैलाना और समय रहते पहचान कर उपचार को बढ़ावा देना था।अध्ययनरत बालिकाओं की एनिमिया जांच कर एनिमिया मुक्त राजस्थान* मे बीकानेर शहर की स्थानीय शाखाओं के साथ साथ करणी इकाई देशनोक ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया।

भारत विकास परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने आत्मीयता से शिविर का आयोजन किया।

बीकानेर जिले की विभिन्न इकाईयों द्वारा आयोजित शिविर का विवरण इस प्रकार से है
मीरा शाखा बीकानेर, विधालयों की संख्या 7 जांच की गई 2200, मुख्य शाखा बीकानेर,विधालयों की संख्या 5 जांच की गई 769 ,नगर इकाई बीकानेर, विधालयों की संख्या 4 ,जांच की गई 661, बीकाणा शाखा बीकानेर
विधालयों की संख्या 7 जांच की गई 898,करणी इकाई देशनोक ,विधालयों की संख्या 1 जांच की गई 130
विधालय 24 जांच की गई 4658
भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज में एनीमिया की गंभीरता को देखते हुए ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे। शिविर में चिकित्सकों की टीम ने बताया कि आयरन युक्त आहार, नियमित जांच और जागरूकता से इस बीमारी को आसानी से रोका जा सकता है।
इस अवसर पर परिषद के प्रमुख सदस्यों, स्थानीय स्कूलों के शिक्षकगण, और स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शिविर के दौरान एनिमिया के बारे मे विस्तृत जानकारी बच्चों को भारत विकास परिषद के प्रतिनिधियों द्वारा दी गई। साथ ही उन्हें अपनी दिनचर्या एवं खान-पान पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा गया। शिविर मे राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच टीम और दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई।
विधालय के प्रभारियों ने भी शिविर मे सकारात्मक सहयोग दिया।

Author