बीकानेर, कोविड-19 की तीसरी लहर के विरुद्ध एहतियातन शुरू किए गए प्रिकॉशन डोज अभियान को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिला है। पहले ही दिन सहरुग्णता वाले 60 प्लस आयु वर्ग, हेल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी में कुल 2,054 वैक्सीन डोज लगाई गई। इन वर्गों में जिन्हें दूसरी डोज लगे 9 माह हो चुके, उन्हें बूस्टर सुरक्षा दी जा रही है ताकि उनकी इम्युनिटी और मजबूत हो सके। वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स द्वारा भी बुजुर्गों को उनके घर जाकर प्रिकोशन डोज लगाने की व्यवस्था की गई थी।
जिला कलेक्टर नमित मेहता के आह्वान पर वरिष्ठ चिकित्सकों, अधिकारियों तथा आमजन ने आगे बढ़कर प्रिकॉशन डोज लगवाई। पहले दिन प्रिकॉशन डोज लगवाने वालों में बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा, डॉ सुकुमार कश्यप, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ आरपी गुप्ता, डॉ श्याम बजाज, महेंद्र सिंह चारण, नीलम प्रताप सिंह राठौड़ इत्यादि शामिल रहे।
सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि कुल 329 सत्रों में 21,099 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई जिसमें से 455 हेल्थ केयर वर्कर, 1,506 साठ प्लस आयु वर्ग के वरिष्ठ जन शामिल रहे। 15 प्लस आयु वर्ग में कुल 6,237 किशोरों ने वैक्सीनेशन करवाया। किशोरों को सिर्फ कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है जबकि शेष वर्ग के लिए दोनों वैक्सीन उपलब्ध है।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 11,500 को पहली जबकि 7,545 को दूसरी डोज लगाईं गई। मंगलवार को 370 सत्रों में मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। सभी केंद्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन व बुकिंग की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि ने बताया कि जिन्हें पहले कोवीशील्ड लगी थी उन्हें कोविशील्ड तथा जिन्हें कोवैक्सीन लगी थी उन्हें कोवैक्सीन की ही प्रीकॉशन डोज दी जा रही है। जिन्हें गत 3 माह में कभी भी कोविड संक्रमण हुआ है उन्हें अभी बूस्टर डोज नहीं दी जाएगी।