

ब्रेकिंग बीकानेर। धीरदेसर चोटियान गांव निवासी किशोरी ममता मेघवाल (17) की जहर चढ़ने से तबीयत बिगड़ी, अचेतावस्था में परिजन श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे,चिकित्सकों ने उसे किया मृत घोषित,मृतका के शव को रखवाया गया सीएचसी की मोर्चरी में। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की घटना।