Trending Now




बीकानेर,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बीकानेर ने विश्व जनसँख्या दिवस को समारोहपूर्वक मनाया। मंगलवार को पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल सभागार में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में परिवार कल्याण के लिए वर्ष पर्यंत श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थानों को नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वहीँ राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम अंतर्गत सर्टिफाई हुए संस्थानों व जिला गुणवत्ता प्रकोष्ठ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोलायत के रणजीतपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम मधु श्रीवास्तव को पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहने पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ₹11000 नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी के साथ जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आगाज गो गया जो 24 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान परिवार कल्याण हेतु सघन नियत सेवा दिवस आयोजित किए जाएँगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप निदेशक बीकानेर जोन डॉ राहुल देव हर्ष ने कहा कि चाइना सहित विश्व के कई देशों में जनसंख्या बढ़ने की बजाय घटने भी लगी है जो वैश्विक स्तर पर परिवार कल्याण के लिए आई चेतना को दर्शाता है और बीकानेर जिले की फर्टिलिटी दर 2 के करीब लाने के लिए सभी अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी व आशाएं बधाई के पात्र हैं । उन्होंने सीमित प्राकृतिक संसाधनों के परिपेक्ष में सीमित जनसंख्या की श्रेष्ठता प्रतिपादित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने आगामी 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान अधिकाधिक योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण सेवाएं सुलभ करवाने, नवीन साधनों जैसे अंतरा इंजेक्शन व छाया गोली के साथ पीपीआईयूसीडी को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उनहोंने परिवार कल्याण व गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में विजेताओं को बधाई प्रेषित की। मुखबिर योजना की जानकारी देकर गर्भ में लिंग जांच की सूचना उपलब्ध करवाने का आह्वान किया। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण व आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 1987 में तब मनाना शुरू किया गया जब विश्व की जनसंख्या 5 अरब हो चुकी थी और आज 2023 में यह बढ़कर 8 अरब पहुंच गई है यह परिवार कल्याण कार्यक्रम की आवश्यकता को दर्शाती है। उन्होंने अतिथियों व आमजन का आभार प्रकट करते हुए कार्मिकों से इस साल परिवार कल्याण में और अच्छे प्रदर्शन का आह्वान किया।

आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, डिप्डीटी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, डीटीओ डॉ. सी. एस. मोदी, डॉ नवल किशोर गुप्ता व सर्जन डॉ आर. एल. बिश्नोई ने भी आरसीएच व परिवार कल्याण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सञ्चालन जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी अनिल आचार्य, सांख्यिकी अधिकारी नवनीत आचार्य, दीपक गोदारा, भंवर सिंह सहित नर्सिंगकर्मी, आशा सहयोगिनियां व आमजन उपस्थित रहे।

*ये हुए सम्मानित*
ग्राम पंचायत रणजीतपुरा के लिए सरपंच शारदा देवी, प्रतिनिधि देवीलाल को, ग्राम पंचायत बराला के लिए सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल व एएनएम सुनीता देवी, ग्राम पंचायत लखासर के लिए सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी व एएनएम प्रियंका पूनिया को, ग्राम पंचायत हिम्मटसर के लिए सरपंच प्रतिनिधि ओमजी, चिकित्साधिकारी व एएनएम सिलोचना को, ग्राम पंचायत सुरनाणा के लिए सरपंच भंवरलाल व एएनएम ममता को, ग्राम पंचायत नापासर के लिए सरपंच प्रतिनिधि रतिराम व एएनएम सरोज को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गडियाला के लिए प्रभारी डॉ उमाशंकर, सीएचओ मदन पालीवाल को तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुलचासर के लिए प्रभारी डॉ हुकुमचंद को 50 हजार रूपए चेक, प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार कुल ₹6,00,000 के नकद पुरस्कार परिवार कल्याण प्रोत्साहन के लिए वितरित किए गए।

व्यक्तिगत पुरस्कार योजना के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी अनिल मोदी, एएनएम कविता, मुनेश कुमारी, सुनीता, परमजीत कौर, सुंदर देवी, सोना देवी, अनिता रानी, सुमित्रा कसवा, राजेश देवी व राजबाला को सम्मानित किया गया वहीं आशा सहयोगिनी मंजू शर्मा, गुलाब कुमार, अंजू चौधरी, संतोष देवी, मनोहरी देवी, कृष्णा देवी व पपीता नाई को सम्मानित किया गया।
गैर सरकारी संस्थानों में परिवार सेवा संस्थान स्त्री क्लीनिक के लिए सुपर्णा मेहता, रुद्राक्ष फाउंडेशन के लिए महिपाल बिश्नोई, एफआरएचएस इंडिया के लिए प्रफुल्ला जोशी व बिश्नोई अस्पताल एवं प्रसूति गृह के लिए डॉ आर एल बिश्नोई को सम्मानित किया गया।

*राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के लिए यह हुए सम्मानित*
एनक्वास सर्टिफिकेट प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाने के लिए यूपीएचसी नंबर 7, पीएचसी उदरासर, रीडी, कतरियासर, गुसाईसर, काकड़ा, दियातरा, सीएचसी कालू व देशनोक के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सम्मानित किया गया जबकि जिला गुणवत्ता प्रकोष्ठ में उत्कृष्ट योगदान के के लिए दंत चिकित्सक डॉ रोचक सोनी, आयुष चिकित्सक डॉ गजेंद्र सिंह तवर, नर्सिंग ऑफिसर महिपाल सिंह व पीएचएम रितेश गहलोत को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Author